जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता दशरथ कुमार बबलू अहीर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मोदी और योगी से जनता निजात पाना चाहती है। इसलिए प्रदेश में अखिलेश की सरकार बन रही है। देश में महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ गया है। 70 साल में जो देश में विकास हुआ था प्रदेश की सरकार सात सालों में ही बेच डाला। 300 की सिलेंडर एक हजार में मिल रहा है। 40,000 की बाइक एक लाख रुपए में जनता के बीच पहुंच रही है। गरीब के वाहन चलाने के लिए लाईसेन्स 150 में बन रहे थे वह आज 6000 में दलालों के माध्यम से बन रहा है।सरसों का तेल जहां ₹50 से ₹80 में बिक रहा था वह ₹250 में बिक रहा है। घरेलू सामान तो ऐसे महंगे हो गए हैं कि रसोई से सब कुछ गायब हो गई है। बिजली जहां 100 रूपये में किसानों को मिल रहा था वह आज हजारों के पार पहुंच गया। नौजवानों के लिए 21 लाख की नौकरियां खाली पड़ी हुई है लेकिन आज किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकी है। जो शिक्षा 70 साल पहले फ्री में होती थी आज वह लाखों करोड़ों देने के बाद मिल रहे हैं। योगी और मोदी सरकार में बैकवर्ड क्लास के युवकों को नौकरी नहीं मिली पूरी तरह सामंतवादी सरकार बन चुकी है। गरीबों को 15 लाख का जुमला देकर केवल 5 किलो राशन पर लाकर खड़ा कर दिया है। जबकि यह राशन 1989 से लागू है गरीबों से राशन के नाम पर ₹2 किलो पहले भी लिया जाता था आज भी लिया जा रहा है। इसके पहले कभी किसी सरकार ने नमक दाल तेल पर अपना फोटो कभी नहीं लगाया था लेकिन चुनाव आते ही मोदी और योगी सरकार ने अपना फोटो लगाकर मतदाताओं को लुभाने का काम किया है। लेकिन फिर भी इस प्रदेश में उनकी सरकार नहीं बन रही है। प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी अपनी सरकार यूपी के विधानसभा में आगामी 10 मार्च को अखिलेश बना रहे रहे हैं।