जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में पिकअप ने एक मोपेड सवार को सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर से मोपेड सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 11 बजे जौनपुर- केराकत मार्ग स्थित धर्मापुर बाजार में यूनियन बैंक के पास केराकत के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात पिकअप ने जौनपुर के तरफ से केराकत की तरफ जा रहे एक मोपेड सवार को तेज टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि मोपेड सवार दूर जाकर गिरा। मोपेड को चला रहा राजेश (32) और मोपेड पर बैठा सुल्लु (50) निवासी शेषपुर थाना लाइन बाजार बुरी तरह घायल हो गया। राजेश का सिर फट गया था तथा कान से खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही अज्ञात पिकअप मोपेड को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने बताया कि यदि घायलों के द्वारा तहरीर मिलती है तो अज्ञात चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।