जौनपुर। सरायख्वाजा के जपटापुर गांव के पास रविवार की सुबह पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। इसकी देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह किसी ने जपटापुर गांव के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान नहीं हुई है। इसे देर रात अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के लिए शव गृह में रखवा दिया है।