जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा 370 में भाजपा अपना दल यस एवं निषाद पार्टी द्वारा डॉक्टर पटेल अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए हैं डॉक्टर पटेल बीते 3 दिनों से तूफानी दौरा करके मतदाताओं से अपने जीत के लिए वोट मांगने का काम शुरू कर दिया है।
रविवार की सुबह डॉक्टर आरके पटेल के जनसंपर्क कार्यालय से नोनारी मंडल में जनसंपर्क करने का चार्ट जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि नोनारी मंडल के रैभानपुर में 11:00 बजे, चुप्पेपुर/ धनेथू 11:30 बजे, धनेथू 12:00 बजे, धनेथू विराजीपुर में 12:30 बजे, धनेथू वैशान में 1:00 बजे, दलपतपुर में 1:30 बजे, गोथू में 2:00 बजे, मढ़ी में 2.30 बजे, भोड़ा में 3:00 बजे, लगधरपुर में 3:30 बजे, नोनारी में 4:00 बजे, जयसिंहपुर में 4:30 बजे शेखुपुर में 5.00 बजे, सहजनी में 5:30 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ तूफानी दौरा कर नुक्कड़ सभाएं करते हुए मतदाताओं के बीच जनसंपर्क करेंगे।