जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ले में स्थित कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य डाकघर में रविवार की रात चोर छत के रास्ते डाकखाने के अंदर पहुंचकर चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना पोस्ट मास्टर को सुबह चली जब वह डाकखाना खोलने पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस चली गई लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा पाई।
स्थानीय नगर के जलालपुर मछलीशहर रोड पर स्थित मुख्य डाकघर मैं बीती रात चोरों ने छत के रास्ते डाकखाने के अंदर उतरकर मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुस के चोरों ने बारी-बारी से एक एक अलमारी की तलाश किया एक अलमारी में आजाद सरोज पोस्टमैन का मोबाइल रखा हुआ था उसे चुरा लिया उसके बाद मुख्य दरवाजे के पास बनाए गए आधार सेंटर में घुस गए वहां पर लगाए गए
आधार प्रिंटर व कंप्यूटर मॉनिटर चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की सूचना सोमवार की सुबह 10 बजे जब डाकघर खोलने पोस्टमास्टर बीके शर्मा पहुंचे तो डाकघर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान अस्त-व्यस्त के साथ अलमारी खुले हुए थे अलमारी खुला देख पोस्ट मास्टर एवं कर्मचारियों के होश उड़ गये। जिसके बाद पोस्टमास्टर बीके शर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय, कोतवाल अशेषनाथ सिंह, एस आई घनश्याम शुक्ला मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर जनपद से डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया इसके बावजूद चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत चोरों की तलाश की जा रही है।
बता दे कि छः माह में डाकघर में चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व भी चोरों ने डाकघर में चोरी करने का असफल प्रयास किया था।