जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के उंचनी खुर्द गांव में मनबढ़ अज्ञात बाइक सवारों 10 वर्षीय बालक को बाइक पर बैठा कर उठा ले गए। पुलिस कंट्रोल रूम को खबर मिली कि बच्चे का अपहरण हो गया है तो मड़ियाहूँ कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे कोतवाल एवं सीओ ने घटना की जानकारी लिया।
बताया जाता है कि महेंद्र यादव का 10 वर्षीय बच्चा विशाल यादव अपनी घर पर मां सविता देवी के साथ था। उसी समय बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने घर पर पहुंच कर सविता देवी से पूछा कि उज्जवला योजना के तहत गैस मिला है जिस पर सविता ने कहा मिला है उसके बाद एक फोटो पेपर देने के बहाने दोनों बाइक सवार अज्ञात मनबढ़ो ने बच्चों को बैठाकर लेकर चल दिए जिसके पीछे पीछे मां सविता देवी चिल्लाती हुई संदीप कोटेदार को सूचना दिया। कोटेदार ने तुरंत 100 नंबर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद कंट्रोल रूम से बालक के अपहरण का सूचना प्रसारित हुआ। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल अशेषनाथ सिंह क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की घेराबंदी करते हुए तलाश जारी कर दिया। पुलिस की भारी क्षति वाहन चेकिंग के चलते बदमाशों ने बालक कहीं छोड़ दिया। जिसके बाद कचगांव की तरफ से बालक पैदल लौट रहा था। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया मां पिता और बच्चे को कोतवाली लाकर बालक को उसके मां बाप के सुपुर्दगी में सौप दिया।
Home / Latest / जौनपुर। मनबढ़ बाइक सवारों ने बच्चे को उठाया, पुलिस की सतर्कता से मनबढ़ों ने बच्चे को छोड़ा