Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। डेढ़ लाख का झांसा देकर युवक से बीस हजार नकद व मोबाइल ले गया ठग।

जौनपुर। डेढ़ लाख का झांसा देकर युवक से बीस हजार नकद व मोबाइल ले गया ठग।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर गुरुवार को एक युवक से डेढ़ लाख रुपए देने का झांसा देकर बीस हजार नकदी समेत मोबाइल ठगों ने उड़ा दिया। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी संदीप सिंह ने सुबह करीब साढ़े दस बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा पहुंचे। उन्होंने कैश काउंटर से बीस हजार रुपए निकाल कर जैसे ही बाहर आए तो एक अपरिचित व्यक्ति ने पैसा जमा करने हेतु जमा पर्ची भरने हेतु पेन मांगा। उन्होंने पेन निकाल कर दे दिया। कुछ समय बाद वह व्यक्ति लौट कर आया और संदीप से कहा कि रुमाल में लपेटा डेढ़ लाख रुपए ले लो और अपना बीस हजार दे दो मैं जमा करके आ रहा हूं। आने पर अपने पैसे मे से बीस हजार दे दूंगा। ठग ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी यह कहकर ले लिया कि किसी से बात करनी है मेरा मोबाईल खराब है। ठग बैंक के अंदर गया और कुछ पल में ही वह फोन डायल करते करते बैंक से बाहर निकला और कही गुम हो गया। जब उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो उसमे केवल कागज के बंडल देखते ही उनके होश उड़ गए। संदीप सिंह ने ठग की बहुत खोजबीन करने का प्रयास किया लेकिन ठगी करने वाला नहीं मिला। पीड़ित ने अपनी आप बीती अपने पिता बेनी सिंह को दी। वह आनन फानन में भागकर बीओबी आए और घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत मुंगरा बादशाहपुर थाने गए और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध मे जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि ठगी के मामले में तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है ठग की पहचान कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!