जौनपुर। केराकत कोतवाली के अहन डगरा के पास 45 वर्षीय अधेड़ की औड़िहार जौनपुर पैसेन्जर ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी। सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी इन्चार्ज मुन्नी लाल कन्नौजिया ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी ।
चौकीदार दिखाता रहा लाल गमछा नहीं रूकी ट्रेन। स्टेशन मास्टर व ड्राइवर की लापरवाही।
मुफ्तीगंज चौकी इन्चार्ज ने बताया कि जौनपुर से औड़िहार के लिए पैसेन्जर ट्रेन वापस हुई जो सुबह 45 वर्षीय अधेड़ को काटते हुए चली गयी थी मालूम हुआ कि स्टेशन पर फिर वही ट्रेन आ गयी है तो स्टेशन मास्टर को फोन करके बताया गया कि यहां भीड़ है अभी ट्रेन छोड़ना नहीं लेकिन स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को छोड़ दिया चौकीदार लाल गमछा दिखा रहा लेकिन ट्रेन को ड्राइवर ने नहीं रोका बल्कि और तेज ट्रेन को लेकर निकल गया जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग बाल- बाल कटने से बच गये। यह स्टेशन मास्टर और ड्राइवर की घोर लापरवाही थी। फोन कर स्टेशन मास्टर से पुछा गया तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि ड्राइवर को बताया गया कि कासन पर हार्न देते हुए ट्रेन लेकर जाना, यदि जरूरत पड़े खतरा रहे तो ट्रेन रोक देना।
Home / Latest / जौनपुर। ट्रेन से कटने पर 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग कटने से बाल बाल बचे।