जौनपुर। जिले के जमालापुर बाजार स्थित कावेश्वर कुटी पर नाबार्ड के सौजन्य से तीन दिवसीय महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन द्वारा
शरद मेला का आयोजन किया गया। शनिवार को इसका समापन विधायक डा. लीन तिवारी के प्रतिनिधि डा. वेद प्रकाश चौबे ने किया। मेले में हैंडीक्राफ्ट से तैयार विभिन्न उत्पादों की बिक्री स्वयं सेवी संस्था के महिलाओं द्वारा की गई। मेले में बांस से बनी डोलची, डलिया, मशाला नमकीन, शुद्ध शहद, अचार, पापड़, कपड़ा जूता, चप्पल , मिट्टी की बोरसी तक की बिक्री के लिए स्टाल लगाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर खरीददारी किया। मेले में मिट्टी के बोरसी तक बेची गई। महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदनी मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था हर महिलाओं के लिए स्वयं से बनी सामानों की ट्रेनिंग देती है और उन्हें अपने पैर पर खड़े होने का सहारा देती है।संस्था का महज उद्देश्य से है। कोई भी महिला किसी का कर्जदार न रहे और अपनी जिंदगी अपने हाथों द्वारा बनी सामानों को बेचकर गुजार सके। आयोजक मंडल में अध्यक्ष नंदनी मिश्रा, विभूति कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर राजेंद्र कुमार सिंह, संतोष दूबे, उदयराज पटेल रहे।
Home / Latest / जौनपुर। नाबार्ड के सौजन्य से तीन दिवसीय महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन द्वारा शरद मेला का आयोजन किया गया।