जौनपुर(20जन.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं अब फरवरी में शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दिया है। आनन फानन में परीक्षा संचालन समिति की बैठक 21 जनवरी को बुलाई है। बैठक में परीक्षा की तिथि बदलने के साथ ही परीक्षा के तैयारी की समीक्षा की जाएगी। डिप्टी सीएम की वीडियों कांफ्रेसिंग में परीक्षा तिथि में फेर बदल करने के लिए मिले निर्देश के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को लेकर गंभीर हो गया है। सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा कराने के लिए गठित परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों को पत्र जारी कर 21 जनवरी को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। बैठक में परीक्षा फरवरी में शुरू कराने के साथ परीक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 की यूजी की परीक्षाएं एक मार्च से और पीजी की परीक्षाएं 25 मार्च से प्रस्तावित हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी विश्वाविद्यालयों को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा फरवरी में शुरू कराने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि परीक्षाएं 15 से 20 फरवरी के बीच शुरू हो सकती है।