जौनपुर(18जन.)। विकास खण्ड रामनगर में ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह मखड़ू की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। इसके बाद अधूरे पड़े शौचालय निर्माण को तेजी से ग्रामप्रधान व ग्रामविकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया कि जल्द निर्माण कार्य पूरा कराये, किसी कारण बस अगर कोई पात्र छूट गया तो उसका दुबारा चयन किया जाय। ओडीएफ घोषित हो चुके ग्रामपंचायतो में एक एक स्वच्छाग्रही की नियुक्ति हुई है। उन स्वच्छाग्रहीयों को गाँव मे जाकर लोगो को प्रेरित करे कि सभी नागरिक शौचालय का प्रयोग करे। इसके लिए उनको प्रति शौचालय 10 रूपया खाते में भेज दिया गया है। फिर इसके बाद 75 रुपये प्रति शौचालय भेजा जायेगा। प्रमुख ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहाँ की स्वच्छता में सबके सहयोग करना होगा तभी हमारा ब्लाक, गाँव स्वच्छ और सुन्दर होगा। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी रामचरित यादव, ग्रामविकास अधिकारी अरुण यादव, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ राजेन्द्र विक्रम, आगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा, एनम व सभी ब्लाक के अधिकारी कर्मचारीगण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।