जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बाद भी क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा चाइनीज मंझे की खूब बिक्री की जा रही है। चाइनीज मंझे के कारण ही बुधवार को धर्मापुर क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अधिवक्ता आदित्य नारायण तिवारी का गला और कान कट जाने से वे जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एवं अधिवक्ता आदित्य नारायण तिवारी बुधवार को अपनी बाइक से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर स्थित प्रसाद तिराहे के पास पहुचे थे कि पतंग उड़ा रहे युवक का मंझा उनके गले मे फंस गया, जिसके कारण उनकी उंगली, गरदन, और कान कट जाने से वे जख्मी हो गए। चाइनीज मंझे से घायल अधिवक्ता एक निजी क्लीनक में अपना इलाज करवा कर घर लौट आये।
विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानदाररों के खिलाफ कोई कठोर कार्य वाही न किये जाने के कारण आये दिन चाइनीज मंझे से लोग घायल हो रहे हैं।
Home / Latest / चायनीज मंझे से अधिवक्ता हुआ जख्मी,प्रशासन के रोक के बावजूद धडल्ले से हो रही है चाइनीज मंझे की बिक्री