Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मनरेगा सविंदाकर्मियों ने विधान भवन घेराव की बनाई रणनीति

जौनपुर। मनरेगा सविंदाकर्मियों ने विधान भवन घेराव की बनाई रणनीति

जौनपुर। बक्शा ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को मनरेगा सविंदाकर्मियो ने बैठक कर आगामी 26 जुलाई को लखनऊ विधान भवन के घेराव करने की रणनीति बनाई। एपीओ अंकित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में लखनऊ पहुँचने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा हुई। इसके पूर्व मनरेगाकर्मीयों ने बीते 12 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपने के बाद 19 जुलाई को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना आयोजित कर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। सरकार की सविंदाकर्मियो के प्रति अड़ियल रुख को देखते हुए संगठन के आदेश पर मनरेगा संविदा कर्मी प्रान्तीय आह्वान पर आगामी 26 जुलाई को लखनऊ इको गार्डन में एक दिवसीय धरना व मांगे न माने जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चर्चा की गई। जिलाउपाध्यक्ष मनरेगा कर्मचारी महासंघ राकेश कुमार ने बताया गया कि 22 जनवरी 2021 को ग्राम्य विकास मंत्री माननीय राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) द्वारा सम्मान समारोह में मंच से घोषणा किये थे कि सभी ग्राम रोजगार सेवक का मानदेय जल्द ही दस हजार रुपये मानदेय प्रति माह कर दिया जाएगा परन्तु अभी तक मानदेय में वृद्धि नही की गई। इस दौरान जेई अतुल सिंह, वीरेंद्र पटेल, रोजगार सेवक संघ जिला मीडिया प्रभारी सचिन पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गौतम, प्रदीप कुमार, अजय यादव, महेंद्र कुमार, शान्तिभूषण उपाध्याय, दीपीका साहू, उर्मिला यादव, आरती विश्वकर्मा, प्रिया सिंह, नासिर हुसैन, राना प्रताप, अमर साहब, राजेन्द्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!