जौनपुर(15 जन.)। जफराबाद कस्बे में सोमवार की देर शाम कुछ युवकों ने एक चोर को रंगे हाथ चोरी की बाइक के साथ पकड़ उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोर से बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के बाद सोमवार की रात दो और लोगों को चोरी की बाइक के साथ दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को रात जिस चोर को बाजार के युवकों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हाथों सुपुर्द किया था वह थाने से फरार हो गया।
कस्बे के मोहल्ला बंधवा के निवासी दो सगे भाई गोलू, मोलू को कई बार इनको पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। सोमवार को मोहल्ला रसूलाबाद निवासी अनिल प्रजापति की बाइक के साथ मोलू को मोहल्ले के कुछ लड़कों ने देखा। उनको मोलू पर शक हुआ। क्योंकि उक्त बाइक एक माह पूर्व अनिल प्रजापति ने सिरकोनी के एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया था। संदिग्ध स्थिति में देखते हुए मोहल्ले के युवकों ने मोलू को बाइक के साथ पकड़ लिया। मोलू के पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि मामला चोरी का ही था। बाइक सिरकोनी से चोरी की गई थी। इसमें मोलू का भाई गोलू भी शामिल था। पुलिस ने गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में चोरी की बाइक खरीदने वाले समयपुर निवासी राम आसरे को भी मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीती रात मोलू जफराबाद थाना परिसर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक मोलू ने शौच करने का बहाना किया और शौच के बहाने ही थाना परिसर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया। उसके फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार शाम तक जफराबाद पुलिस मोनू की तलाश करने में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन अभी तक मोलू पकड़ा नहीं गया है। थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह ने बताया कि मामला सही है मोलू थाने से पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है। तथा उसके भाई गोलू एवं राम आसरे निवासी समयपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।