जौनपुर(15जन.)। बरसठी में स्व. लालू दुबे ग्राउंड पर विगत छः दिनों से चल रहे आरसीसी कप टूर्नामेंट में मकर संक्रांति के दिन फ़ाइनल में पहुँची टीम सुरियावां और बरेठी के बीच कड़े मुकाबले में बरेठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। बरेठी की टीम ने निर्धारित दस ओवरों के मैच में 9.3 ओवर में 36 रन बना कर ऑलआउट हो गई जिसका पीछा करते हुए सुरियावां की टीम ने महज पांच विकेट खोकर आरसीसी कप अपने नाम कर लिया। सुरियावां की टीम ने लगातार सात बार फाइनल में हारने के बाद आठवीं बार आरसीसी कप ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त किया। मैन ऑफ दी सीरीज ट्राफी सुरियावां के दिलशान और मैन ऑफ दी मैच ट्राफी सुरियावां के ही आदर्श को दिया गया। सुरियावां की टीम के कप्तान आशीष सिंह को मुख्य अतिथि पंडित कृपा शंकर तिवारी पूर्व खाद्य अधिकारी द्वारा आरसीसी कप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के एम्पायर राजेश उपयाध्य, टी के बब्लू, पंडित अमिराज और आलोक सिंह की निर्णायक भूमिका भी काफी सराहनीय रही। कमेंट्रेटर विद्या शंकर दुबे, देवेंन्द्र, चंदन, सैफुद्दीन, विमल पटेल ने अपनी कमेंट्री से दर्शक दीर्घा में शमा बांध दिया। इस अवसर पर ओम प्रकाश तिवारी, संतलाल चौहान प्रधान ,मनीलाल यादव प्रधान, सुरेश मिश्रा प्रधान, त्रिभुवन सिंह, कलीम खान, गिरीश दुबे,अशोक दुबे अध्यापक ,जगदीश गौतम अध्यापक ,हर्ष, राहुल,रिषभ, सचिन,यश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।