जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के स्थानीय नगर के गढ़ही मोहल्ला में ईद उल फितर की नमाज छोटे-छोटे बच्चे अपने घर में पांच की ही संख्या में नमाज अता कर ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।
बुजुर्ग मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने-अपने मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए दुआ मांगते हुए पूरे मुल्क में अमन चैन कायम रहे अल्लाह पाक से पूरी शिद्दत के साथ दुआ मांगी।
नमाज खत्म होते ही क्या बुढ़े क्या बच्चे सभी ने
गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की ढेर सारी बधाइयां दिया। बच्चे ईद पर व्यंजनों से भरा सेवइ, पापड़ एवं अन्य व्यजंनों को बड़े ही चाव से खाई और अपने मित्रों, दोस्तों को खिलाई।
ईद उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो इसके लिए प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के तमाम मस्जिदों पर उपस्थित रही।
मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने ईद उल फितर की नमाज अता करने के बाद पूरे आवाम खास के लिए अल्लाह परवरदिगार से कोरोना महामारी को जल्द से जल्द ठीक करने की दुआ किया और ईद के मौके पर समस्त कस्बावासियों को ढेर सारी बधाई दिया।