Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। करंजाकला में कम वैक्सीनेशन पर राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। करंजाकला में कम वैक्सीनेशन पर राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला का औचक निरीक्षण किया ।जिसमें कम वैक्सीनेशन पर नाराजगी जताई और कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम का प्रगति रिपोर्ट लिया और दवाइयों के वितरण का जायजा लिया।
“रैपिड रिस्पांस टीम का लिया प्रगति रिपोर्ट
वीडीओ को गावों को सैनेटाईज न कराने पर लगाई फटकार, घर-घर कोविंड मरीजों को दवा पहुंचाने का दिया निर्देश।”
राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में पहुंचे मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल सिंह यादव से सबसे पहले वैक्सीनेशन को लेकर पूछताछ की। रजिस्टर देखा। जिसमें वैक्सीनेशन कम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि यह गलत है ।वैक्सीनेशन बढ़ाया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए ।किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और दवा वितरण किट पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहां की दवाओं की कमी नहीं है। दवा कोविड संक्रमित मरीजों को घर-घर वितरित की जाए। उन्होंने कोविद मरीजों के संख्या के बारे में पूछताछ की ।जो पाजिटिव मिल रहे हैं ,उनके घर तक दवा किस जरिये जा रही है और गाड़ियों के बारे में पूछताछ की। जिस पर डॉ विशाल सिंह यादव ने कहा कि 5 गाड़ियां हैं 2 गाड़ियां और बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने 18 से 44 साल के युवाओं पर भी वैक्सीनेशन पर जोर दिया । कोविड दवा किट वितरण पर उन्होंने संन्तोष जाहिर की ।ओपीडी के बारे में जांच पड़ताल की। इसके बाद खंड विकास अधिकारी से स्वच्छता को लेकर पूछताछ की कोविड संक्रमित गाँव को सैनेटाईज न कराने पर उन्हें फटकार भी लगाई ।कहाकि सैनेटाइजर एव एंटी लारवा दवा का छिड़काव घर-घर हो। इसके अलावा कोविड मरीजों के घर दवा का छिडकाव होना चाहिये। और उन्होंने जल्द सुधार लाने की नसीहत दी। और वीडियो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सड़क भी ठीक कराने का जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!