जौनपुर। जिले मेंं शुक्रवार को 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,731 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,73,546 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज शुक्रवार को 82 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,731 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,623 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 1,102 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 521 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,106 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 894 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1,212 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 01 स्वास्थ्यकर्मी और 01 फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीके की दूसरी डोज लगी।
इस तरह से अब तक कुल 2,73,546 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,107 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,421 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,07,576 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 38,033 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है, शामिल हैं।
इन 82 स्वास्थ्य इकाइयों पर टीकाकरण: बदलापुर में सीएचसी बदलापुर, पीएचसी सिंगरामऊ, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचसीडब्लू) घनश्यामपुर, बख्शा में सीएचसी नौपेड़वा, पीएचसी धनियामऊ, एचडब्लूसी मलिकानपुर, एचडब्लूसी उटरूकला, पीएचसी बख्शा, पीएचसी तेजीबाजार, धर्मापुर में सीएचसी चोरसंड, पीएचसी रामपुर जमीन, पीएचसी धर्मापुर, डोभी में सीएचसी डोभी, पीएचसी बजरंग नगर, जलालपुर में सीएचसी रेहटी, पीएचसी चावरी, पीएचसी त्रिलोचन, पीएचसी जलालपुर, पीएचसी धराएं, पीएचसी पुरेंव, मछलीशहर में सीएचसी मछलीशहर, पीएचसी बरईपार, पीएचसी कसेरवा, पीएचसी कुंवरपुर, मड़ियाहूं में सीएचसी मड़ियाहूं, एचसीडब्लू समाधगंज, एचसीडब्लू गुलजारगंज, पीएचसी मीठेपार, रामपुर नड्डी, शहरी में यूपीएचसी मतापुर, मुफ्तीगंज में सीएचसी मुफ्तीगंज, पीएचसी बगथरी, पीएचसी मुफ्ती गंज, पीएचसी बारी, मुंगराबादशाहपुर में सीएचसी सतहरिया, पीएचसी पंवारा, पीएचसी मुंगराबादशाहपुर, राम नगर में पीएचसी नेवढ़िया, एचडब्लूसी तरती, एचडब्लूसी बारीगांव, पीएचसी गुतवन, सीएचसी राम नगर, रामपुर में सीएचसी रामपुर, एचसीडब्लू बनीडीह, पीएचसी कठवतिया, पीएचसी कोचरी, पीएचसी नोनारी, सोंधी (शाहगंज) में सीएचसी शाहगंज, सिरकोनी में सीएचसी सिरकोनी, पीएचसी राजेपुर, पीएचसी परियांवा, सोंधी में पीएचसी सोंधी, एचडब्लूसी बड़ा गांव, एचडब्लूसी लपारी, पीएचसी मदराहा, सीएचसी मेहरांवा, सुइथाकला में सीएचसी सुइथाकला, पीएचसी समोधपुर, पीएचसी अरसिया, पीएचसी भैंसउली, बरसठी में एचडब्लूसी परियत, सीएचसी बरसठी, करंजाकला में पीएचसी करंजाकला, पीएचसी जमुहाई, पीएचसी अदमपुर, केराकत में सीएचसी केराकत, पीएचसी जैगोपालगंज, पीएचसी अमहित, पीएचसी थानागद्दी, खुटहन में सीएचसी खुटहन, पीएचसी गभीरन, महराजगंज में एचडब्लूसी लोहिंदा, एचडब्लूसी मोहकुचा, सीएचसी महराजगंज, पीएचसी राजाबाजार, सुजानगंज में सीएचसी सुजानगंज और पीएचसी बेलवार, सिकरारा में सीएचसी सिकरारा-चांदपुर, पीएचसी बंकी, पीएचसी सिकरारा पकड़ी, पीएचसी खपड़हां, जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, अरबन पीएचसी कटघर में टीकाकरण हुआ।
Home / Latest / जौनपुर। जिले में 3,731 लोगों को लगा कोरोना का टीका अब तक 2,73,546 लोगों को लग चुकी है टीका