जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत का कस्बा शुक्रवार को पूरी तरह खुली हुई थी। लॉकडाउन में जहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का नियम है वही सभी दुकानें व्यापारी खोलकर लाकडाऊन की धज्जियां उड़ा रहे है। मड़ियाहूं कस्बे में कपड़े से लेकर जूता, चप्पल, सुई तक की दुकानें खोलकर बिक्री किया जा रहा है। कोई दुकान को आधा खोल कर बेच रहा है तो कोई दुकान को बार बार खोलकर बंद किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी इन दुकानों को रोकने में असक्षम साबित हो रही है। सर्कल न्यूज़ पर ऐसे ही दुकानों की वीडियो देखा जा सकता है जो अपनी शटर को उठाकर ग्राहको को दुकान में अंदर लेकर फिर शटर को बंद कर दे रहे है। कोई दूसरा ग्राहक आता है तो फिर अपनी दुकान को खोलकर ग्राहको को अंदर कर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा देने में लगे हुए है। कस्बे के दुकानों पर इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है मानो कोरोना खत्म हो चुका है। पुलिस दुकानदारों के इस खेल को जान कर भी अंजान बनी हुई है।