जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के खुआवां गांव में ग्राम पंचायत चुनाव में एक पक्ष को वोट नहीं देने के कारण दलित बस्ती के आधा दर्जन से अधिक लोगों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया। पिटाई में आधा दर्जन से अधिक दलित घायल हो गए हैं। बस्ती में दलितों का सोना दुश्वार हो गया है। दबंगों ने उनके घरों के राशन और बाइक समेत अन्य सामानों को तोड़ फोड़ कर फेंक दिया है। मामले में पुलिस मारपीट का मामला दिखाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जबकि गांव में गंभीर घटना की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है।
बताते हैं कि दलित बस्ती के आधा दर्जन से अधिक लोग एक ठाकुर बिरादरी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया जिसके कारण दूसरे यादव बिरादरी का प्रत्याशी चुनाव में करारी हार हो गई। करारी हार से क्रोधित लोगों ने दलित बस्ती में पहुंचकर जो मिला उसी को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया गया। महिलाओं बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए उनके दो पहिया वाहनों को भी तोड़ कर गिरा दिया गया। दबंगों के आतंक से घबराए दलित गांव के एक ठाकुर बिरादरी के घर पर पनाह लिए हुए हैं। इसके बावजूद भी मामले में कुछ करने के बजाय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। सूत्र बताते हैं कि दबंग लोग गंभीर घटना करने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं कभी भी खुआवां गांव में किसी अनहोनी को होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Home / Latest / जौनपुर। दबंगों को वोट नहीं देने पर दलितों की हुई दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई, बरसठी के खुआवां गांव की घटना