Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सुपरफास्ट ट्रेन के नाम पर हो रही है अवैध धन वसूली, जंघई रेलवे स्टेशन का मामला

जौनपुर। सुपरफास्ट ट्रेन के नाम पर हो रही है अवैध धन वसूली, जंघई रेलवे स्टेशन का मामला

जौनपुर। जंघई रेलवे स्टेशन आवागमन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन है जहां लोगों का बम्बई, दिल्ली, कलकत्ता आदि महानगरों के लिए आवागमन लगा रहता है। लेकिन इस स्टेशन पर बम्बई जाने व आने के लिए कामायनी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें केवल रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन ही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। जब कि अन्य ट्रेन कामायनी एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस ट्रेन का जंघई रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर 20-20 रूपए साधारण टिकट खिड़की पर रेल कर्मियों के द्वारा लिया जाता है। जिसमें करीब प्रतिदिन दस से पंद्रह हजार रूपए की कमाई होती है और इस कमाई में उच्चाधिकारियों का हाथ होता है। इसलिए लाख शिकायत के बावजूद साधारण टिकट खिड़की पर कार्यरत कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई रेल विभाग के द्वारा नहीं की जाती है।
समाजसेवी चक्रपाणि पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ से मांग किया है कि इस गोरखधंधे में शामिल कर्मियों के खिलाफ अगर कारवाई नहीं की गई तो हम क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!