जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र का एक युवक कोरियर कंपनी के कस्टमर केयर के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा दिया है। अब अपना पैसा पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है
बता दे कि थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव निवासी आलोक सिंह जौनपुर के डीटीडीसी कोरियर कंपनी के माध्यम से अपने कुछ पेपर पानीपत भेजा था लेकिन आनलाइन पता करने पर पेपर औरंगाबाद में डिलवर्ड बता रहा था। अधिक जानकारी के लिए उसने गूगल से कोरियर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया तो वहां से बताया कि आपका कोरियर गलत पते पर पहुंच गया आपको एनिडेक्स नामक एप डाउनलोड कर पांच रुपए सर्विस चार्ज कटवा दें तो कोरियर सही पते पर पहुंच जाएगा। पीड़ित युवक ने बताया कि इसी दौरान एटीएम कार्ड का नंबर हैकरों ने मांग कर खाते को हैंग करके तीन बार मे 1लाख 16 हजार 940 रुपए काट लिया। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकरी हुआ तो वह हक्का-बक्का हो गया।पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर रुपए वापस दिलाने की मांग किया है।