जौनपुर। रामनगर विकासखंड के जमालापुर ग्राम सभा के पट्टी गांव में राजस्व नायब तहसीलदार ने सीएचसी के डाक्टरों के सहयोग से कोरोना पॉजिटिव हो चुके एवं उनके संपर्क में आए 50 लोगों को कोविड-19 का दवा वितरण किया गया।
मड़ियाहूं तहसील की नायब तहसीलदार संतोष सिंह एवं चौकी प्रभारी जमालापुर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी और कानूनगो महेंद्र सिंह के साथ बुधवार की दोपहर पट्टी गांव पहुंचे जहां पर 50 ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव एवं उनके संपर्क में आए थे कोविड-19 का दवा वितरित किया। नायब तहसीलदार संतोष सिंह घर घर जाकर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता किया उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव है वह घर से ना निकले कोरंनटाइन में रहे जो भी जरूरी एवं आवश्यक रहेगा वह प्रशासन द्वारा पहुंचाने का काम किया जाएगा उन्होंने गर्म पानी और काढ़ा भी लेते रहने के लिए जागरूक किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि पट्टी गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए तीन मेडिकल दुकान जिसमें सिपाही मेडिकल स्टोर 919 815 521 एवं शिवशंकर पटेल मेडिकल स्टोर 998 4600 282 और कंचन मेडिकल स्टोर 99567 36406 शामिल है। इसके अलावा तीन जनरल और किराना के दुकानदार महेंद्र पटेल 94511 54206 साहब लाल 96518 02681 एवं डब्ल्यू विश्वकर्मा 6389 037 034 को चिन्हित कर दिया है, जैसे ही जिलाप्रशासन का इशारा मिलेगा। सभी दुकानदार पट्टी गांव पहुंचकर आवश्यक वस्तुओं का आपुर्ति करने में सहयोग प्रदान करेगे। नायब तहसीलदार ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने में किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं होगी।