जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस ने एक माह पूर्व 22 मार्च को आभूषण व्यवसायी से तमंचे के बल पर हुए लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मालूम हो कि एक माह पूर्व थाना क्षेत्र सहिजनी गाँव के जोगियावीर पुल के पास भवानीगंज गाँव निवासी आभूषण व्यवसायी किशन सोनी अपने आभूषण की दुकान सुरेरी थाना क्षेत्र के बासुपुर बाजार स्थिति दुकान पर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बट से घायल कर व्यवसायी के पास से लगभग 60 हजार के सोने और चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। नेवढ़िया पुलिस को बीती रात मुखबीर से सूचना मिला कि एक माह पूर्व आभूषण व्यवसायी से हुए लूट के आरोपी तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार होकर पुराजीवन गाँव से होकर जमालापुर की तरफ जाने वाले है सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमरेंद्र पांडेय मय फोर्स पुलिस मौजूदगी छिपाते हुए घराबन्दी करके आरोपियों के फिराक में ही थे कि एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाशों को आते देख पुलिस ने जब रोकना चाहा तो बदमाश बाइक मोड़कर पीछे भागने लगे तभी पीछे बैठे बदमाश ने उतरकर पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस ने अपने को बचाते हुए एक बदमाश को धर दबोचा और बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए।आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने आभूषण व्यवसायी से लूट करने की बात स्वीकार कर अपना नाम प्रशांत पटेल पुत्र नंदलाल पटेल निवासी पुराजीवन थाना नेवढ़िया बताया, आरोपी के बताये अनुसार लूट किये गए चार चांदी का बिछुआ, चार जोड़ा पायल, दो सोने की अंगूठी, दो सफेद सीकड़ व सफेद धातु भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 506, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।