जौनपुर। जिले का मड़ियाहूं नगर पंचायत इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर में अपने कस्बेवासियों के साथ महामारी को भगाने में जी जान से जुटा हुआ है। शनिवार और रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन करने के बाद नगर पंचायत सुबह से ही कस्बे को सेनेटाइजिंग करने में जुटा हुआ है। बता दे कि इन दिनों नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार कोरोना पॉजिटिव हैं और क्वॉरेंटाइन में चल रहे हैं जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना की मां का इंतकाल हो गया है। इस समय वह अपने मायके गोरखपुर कुशीनगर में परिजनों के साथ में हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष कस्बे वासियों के लिए काफी चिंतित हैं और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए नगर में कहां कैसे सैनिटाइजिंग का प्रयोग हो रहा है उसको देखकर कस्बे की सुरक्षा में जुटी हुई है। सर्कल न्यूज़ एप से फोन पर बात करती हुई अध्यक्ष रूकसाना ने बताई की मां से अधिक मैं कस्बे वासियों के लिए चिंतित हूं। मां की मौत से दुःखी जरूर लेकिन कस्बेवासियों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। पारिवारिक कार्यक्रम सम्पन्न के बाद शीघ्र कस्बेवासियों की बीच सोमवार को रहूंगी। नगर पंचायत कर्मचारी नई मस्जिद, मिर्दहा वार्ड, सदरगंज, सरकारी अस्पताल, समेत विभिन्न वार्डों में कर्मचारी सेनेटाइजिंग टैंक के साथ पहुंचकर सेनिटाइजर करने का काम कर रहे हैं।