जौनपुर। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार की सुबह आठ बजे एक संदिग्ध कोरोना पाजिटिव युवक को उसकी मां लेकर पहुंची। जब तक डाक्टर उसका इलाज शुरू करते मौत हो गई। फिलहाल कोरोना मरीज कन्फर्म न होने के चलते शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली गांव के मिर्जापुर पुरवा निवासी 18 वर्षीय सिकंदर पुत्र राम लगन को उसकी मां लेकर सुबह सीएचसी पहुंची। आनन-फानन में उसे गम्भीर अवस्था के चलते रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक का इलाज आजमगढ़ के किसी निजी चिकित्सालय में चल रहा था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया। मृतक की मां उसे आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर स्टेशन उतरी। घर जाने के दौरान हालत गम्भीर होने लगा। जिसके बाद उसे सीएचसी लाया। जहां इलाज के पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। चिकित्साधीक्षक डा रफीक फारुकी के बताया कि युवक अतिगम्भीर अवस्था में लाया गया था। उसे रेफर करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान चिकित्सालय गेट पर ही उसे सम्भवतः कार्डियक अटैक से मृत्यु हो गई। चूंकि कोरोना पाजिटिव का कन्फर्म केस नहीं था। लिहाजा कोरोना प्रोटोकोल नहीं लागू किया गया। वहीं मौके पर मौजूद जानकार कहते है कि सारे सिम्पटम कोरोना के बताये जाते हैं।