जौनपुर(11जन.)। मुंगराबादशाहपुर के सरायरहिचंदा गांव मे जूनियर हाईस्कूल के बगल आम के पेड़ से लटकती 36 वर्षीय युवक की अलसुबह लाश देखी गयी, लाश के पास नीचे नमकीन थी साथ में एक सोसाइट पेपर था जिसमें सुरेन्द्र यादव नाम से लिखा गया था कि इस आत्महत्या का जिम्मेदार खुद हूं। लेकिन गांव के लोग इसकी हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
सरायरहिचंदा गांव मे जूनियर हाईस्कूल के बगल आम के पेड़ से सुबह जब युवक की लाश आम की पेड़ मे फंदे मे लटकती मिली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को निचे उतारा।इसकी पहचान मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव निवासी सुरेन्द्र यादव (38)के रुप मे हुई। टुलिंग थाना प्रभारी आनन्द करकरे व मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष शशिभूषण राय के मुताबिक सुरेन्द्र यादव मुम्बई के नालासोपारा मे रहकर ओला कैब की गाड़ी चलाता था। 8 जनवरी की रात 9 बजे सुरेन्द्र यादव अपने तीन साथियों के साथ महाराष्ट्र के टुलिंग थाना क्षेत्र मे एक्सिस बैंक के एटीएम मे पैसा डाल रहे कर्मचारियो को बंधक बनाकर 38 लाख रुपये लूट लिये थे। लूटकांड मे बैगनार गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था जो सीसीटीवी मे कैद हो गयी। गाड़ी का नम्बर ट्रेस होने के बाद मुम्बई की पुलिस सुरेन्द्र के पीछे लग गयी। पुलिस ने नालासोपार उसके घर पर छापा मारा तो लूटकांड मे शामिल गाड़ी बरामद हो गयी। घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गयी तो वहां पर बैग मिला लेकिन लुटे गए पैसा गायब था। पुलिस की टीम लगातार दबिश देती रही । बताया जाता है कि घबराकर सुरेन्द्र यादव अपने पुत्र शुभम (17) के साथ मुम्बई से कल शाम को वाराणसी जहाज से उतरा और अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन वह घर नही पहुंचा बल्कि उसकी लाश बगल के गांव सरायरहिचंदा मे जूनियर हाई स्कुल के बगल बगीचे में आम के पेड़ पर प्लास्टिक के रस्सी फंदे पर लटकती मिली। साथ मे चला उसके पुत्र शुभम का अभी तक अता पता नही है। मुम्बई व क्षेत्रीय पुलिस सुरेन्द्र की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझकर परेशान है ।