जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सामने स्थित एसबीआई बैंक के सामने दो पहिया वाहन सवारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण तहसील में जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह एस बी आई के ग्राहकों द्वारा ऐसा अतिक्रमण लगाया गया कि क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय का गाड़ी फंस गई। क्षेत्राधिकारी के होमगार्डों ने किसी तरह बाइक हटवा कर अंदर कराया तब जाकर क्षेत्राधिकारी अपने चार पहिया वाहन को तहसील स्थित अपने कार्यालय पर ले जा सके। यह हाल शनिवार का ही नहीं है बल्कि हर दिन अतिक्रमण का सामना इन अधिकारियों को करना पड़ता है। इसी रास्ते से एसडीएम मंगलेश दुबे और तहसीलदार भी आते जाते हैं लेकिन अतिक्रमण हुए रास्ते पर घंटों परेशान होते हैं फिर भी कुछ नहीं बोलते हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी संतप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि बैंक के ग्राहकों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन शनिवार को इलेक्शन ड्यूटी में जाने के कारण पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं है जिसके कारण थोड़ी परेशानी हो रही है।