रांची। तालाब में डूब रहे भाई को बचाने के लिए चार बहनें एक-एक कर पानी में कूद गई। मौत भी इतनी नामुराद निकली कि वह चार बहनों के साथ भाई की जिंदगी को भी निगल गई। एक साथ अपने 5 नौनिहालों की मौत पूरा गांव बुरी तरह से सिहर उठा। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे अधिकारियों ने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मदद दिलाने दिलाए जाने की तसल्ली दी है। फिलहाल प्रशासन सबकी मदद करने में जुटा हुआ है।
दरअसल हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के गांव गदोखर निवासी रंजीत पासवान का 10 वर्षीय बेटा रिशु कुमार उर्फ गोलू अपनी 12 वर्षीय बहन रिया कुमारी, संजय पासवान की बेटी 11 वर्षीय दुर्गा कुमारी, राम कुमार पासवान की बेटी 14 वर्षीय काजल के अलावा अरुण पासवान की 14 वर्षीय बेटी नीतिका के साथ गांव के तालाब की तरफ गया था। इसी दौरान रिशु कुमार पानी में उतर गया और वह तालाब में समाने लगा। भाई को अपनी आंखों के सामने डूबता हुआ देखकर चारों बहनें एक-एक कर उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई। लेकिन मौत भी इतनी बेरहम निकली कि उसने पांचों भाई-बहनों में से किसी को भी नहीं बख्शा और वह पांचों को निगल गई। मामले का पता चलते ही परिजन बदहवासी की हालात में ग्रामीणों के साथ तालाब की तरफ भागे।