जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर रामपुर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा तालाब व भीटा खाते की जमीन पर बने पक्के मकान व चहारदिवारी को जेसीबी से ढहाया गया।
बता दे के तालाब व भीटा खाते की जमीन पर निर्माण करने की शिकायत जिला प्रशासन से किया था। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने मामले की उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की दोपहर बाद राजस्व निरीक्षक रामपुर दक्षराज सिंह, लेखपाल रमेश चंद तिवारी, रतन बहादुर व श्याम कार्तिक पुलिस के संयुक्त टीम के साथ जेसीबी लेकर मई गांव में पहुंचकर तालाब भीटा खाते की आराजी पर गॉव निवासी त्रिवेणी दुबे, राम सूरत यादव व विजय नाथ
आदि द्वारा बनवाए गए चहरदीवारी व आरसीसी मकान को ढहाया जाने लगा | जानकारी होने पर मौके पर पहुँचे मकान मालिकों ने मौके पर पहुंची टीम से जमकर नोकझोंक किया। जिसके बाद मकान ढहाने का कार्य कुछ छड़ के लिए बंद हो गया पुन: रामपुर पुलिस के दबाव बनाने के बाद मकान स्वामी पीछे हटे, तब जाकर टीम द्वारा 132 आराजी पर निर्मित मकान व चहारदीवारी को ढहाया गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में फोर्स मौजूद रही। इस संबन्ध में राजस्व निरीक्षक रामपुर दक्षराज सिंह ने बताया उच्च न्यायालय के निर्देश पर तालाब व भीटा खाते की जमीन को खाली कराया गया |