जौनपुर। कोविद 19 महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों के बीच में रहकर निरन्तर सेवा करने वाले डाक्टर जो कार्य किए है उनकी जितनी भी तारीफ किया जाय वह कम है। कोविद 19 के दौरान पूर्ण लाकडाउन में अपने परिवार की परवाह न कर डा. प्रशान्त कुमार पान्डेय द्वारा हेल्थ केयर में निरन्तर सेवा देने पर एनएचआरओ संस्था द्वारा दिल्ली में होटल रेडिसन ब्लू में राज्य मंत्री ठा. रघुराज प्रताप सिंह द्वारा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। अवार्ड से सम्मानित डा. पान्डेय ने कहा कि मरीजों का सेवा करना हम लोगों का परम कर्तव्य है हम सभी डाक्टरों का कर्तव्य बनता है कि जो मरीज गरीब असहाय है उसको जान लेवा बिमारी हो गयी है तो उस समय मरीज को बचाने का कार्य करना चाहिए। क्यों न ही उस समय अपने खर्च से इलाज करना पड़े लेकिन जहां तक हो सके उस मरीज को बचाना चाहिए। लेकिन उस मरीज के भाग्य में जो लिखा रहेगा हर हाल में होगा। लेकिन डाक्टर को आखिरी साँस तक अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए यही सभी डाक्टरों का कर्तव्य होना चाहिए।