जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच होलिका दहन की जमीन को लेकर काफी दिनों से मामला उलझा हुआ था। जिसके निस्तारण के लिए शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष पाठक संग दोनों समुदाय के लोगों के साथ मामले के निस्तारण के लिए बैठक की गई। बैठक में दोनों समुदाय के कई संभ्रांत उपस्थित रहे घण्टो बात चीत के बाद भी उपजिलाधिकारी का प्रयास निरर्थक रहा | दोनों समुदाय के लोग अपनी अपनी जीद पर अड़े रहे। अंततः होलिका दहन स्थान पर किए जाने की ही बात पर बैठक समाप्त हुई। इस दौरान अमृत लाल सरोज, कुंज बिहारी सिंह, महफूज आलम, रामकृष्ण पटेल उर्फ बब्बू , अखिलेश मिश्रा, शिवधारी यादव, सदानंद पटेल, नरसिंह बहादुर सिंह, डिंपल सिंह, विजय बहादुर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के सरायडीह गांव में प्रशासन की मौजूदगी में आगामी त्यौहार व त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों संग की गई शांति समिति की बैठक जहां आलोक सिंह रामउजागिर आदि उपस्थित रहे।