जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए कमर कस ली है। कोतवाली में दर्ज विभिन्न मुकदमों के आरोपितों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के कौरहा गाँव निवासी रामराज, कल्याणपुर निवासी बेचू मुसहर व रमेश, चक इंग्लिश निवासी इसरार व राजेश, भरहूपुर निवासी प्यारेलाल, रामपुर कला गाँव निवासी सत्यम तिवारी, दोषी का पूरा निवासी सदरुल, कटाहित खास निवासी राघव राम यादव, तिलोरा निवासी उमाशंकर सिंह, थलोई निवासी मनोज यादव, हरिशंकर, सुरेश, राम सिंह, मिट्ठू, कोटवा गाँव निवासी भूषण, कृपाशंकर मोहल्ला निवासी मोहम्मद कलीम, खाखोपुर निवासी राजेश व राजदेव, टेहुनिया निवासी बीरेंद्र यादव, चौराहा निवासी शिवबहादुर, कोठारी गांव निवासी ओमप्रकाश व सराय यूसुफ गाँव निवासी कमला पर कोतवाली पुलिस ने पंचायत चुनाव को देखते हुए मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि सभी पर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इनपर क्षेत्र में अक्सर मारपीट व गुंडागर्दी करने का आरोप भी है।
Home / Latest / जौनपुर। पंचायत चुनाव में 24 पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही, कोतवाली पुलिस ने किया कार्यवाही