जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के देहुँआ गांव के एक ब्यक्ति ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर वी एल ओ पर मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने व गांव के कुछ लोगों के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत देहुँआ की अनुसूचित जाति के सभाजीत पुत्र शंकर ने उपजिलाधिकारी मडियाहूं को प्रार्थना पत्र देकर गांव में तैनात बीएलओ शैल कुमारी पर आरोप लगाया की बीएलओ द्वारा गांव के कुछ लोगों के दबाव में होकर कार्य कर रही है । जिसके चलते मनमानी तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने का कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पीड़ित अपना व अपने पुत्री, पुत्र समेत परिवार के कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची में बढ़वाने के लिए दो बार फार्म भर कर दिया लेकिन बीएलओ द्वारा गांव के कुछ लोंगो के दबाव में आकर मतदाता सूची में नाम नहीं बढ़ाया गया। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद हो पायी। शिकायतकर्ता की माने तो उसका व उसके परिजनों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया । वह प्रधान पद का दावेदार भी है नाम नहीं जुड़ने की वजह से शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने से भी वंचित हो जायेगा । इस संबंध में एडीओ पंचायत रामपुर राजनाथ मिश्रा ने बताया शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी ।