जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड क्षेत्र में आरक्षण आते ही दारू और मुर्गे की खपत बढ़ गयी जब कि अभी अधिसुचना नहीं लागू हुआ है।
बता दें कि तीन मार्च तक मुर्गे का दाम 120 रूपये किलो बिक रहा था आरक्षण लागू होते ही मुर्गे का दाम एकाएक 40 रूपये किलो बढ़ कर 160 रूपया किलो बिकने लगा दारू के दुकान पर भीड़ बढ़ गयी चाय पान के दुकान पर भीड़ होने लगी जो कभी गांव में नहीं दिखाई देते थे वह का हो चाची का हो काकी दादा दादी कह कर हाल चाल पुछने लगे और पांव छु कर आर्शीवाद मागने लगे देखा एक बार हमहुँ के मौका दा यही हर चुनाव के समय होता है वोटरो को रिझाने का काम शुरू कर दिए है।