जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर पुलिस चौकी पर गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए एसडीएम एवं सीओ मड़ियाहूं ने भावी प्रत्याशियों एवं संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों ने समस्याएं कम लेकिन कोरम को ज्यादा पूरा किया गया। इस दौरान एसडीएम मंगलेश दुबे ने उपस्थित लोगों से चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी असलहा को जमा कराने के लिए जोर दिया गया। इसके साथ ही कौन से भावी प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ रहे हैं उसकी जानकारी करते हुए पुलिसकर्मियों ने लिस्ट तैयार किया। क्षेत्र में पिछले त्रिस्तरीय चुनाव में कौन से प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे उनकी भी जानकारी की गई। दारु मुर्गा चुनाव में दिया जाता है कि नही इसकी भी एसडीएम ने उपस्थित भावी प्रत्याशियों से जानकारी किया। लेकिन किसी भी ग्रामीण से उनकी समस्याएं नहीं सुनी गई जो बताना भी चाहा तो उसे बैठा दिया गया। बैठक के बाद मीडिया कर्मियों ने एसडीएम से त्रिस्तरीय चुनाव के विषय में संदेश देने को कहा तो बाद में बताने की बात कह कर इंकार कर दिया गया। बैठक के दौरान सीओ राजेंद्र कुमार एवं मड़ियाहूं कोतवाल मुन्ना राम धुंसिया रामपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, नेवढ़िया थानाध्यक्ष, सुरेरी थानाध्यक्ष के अलावा ब्लॉकों के विकास खंड अधिकारी मौजूद रहे।