Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आईजी वाराणसी ने कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मचा हड़कंप

जौनपुर। आईजी वाराणसी ने कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मचा हड़कंप

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली में मंगलवार की अपराह्न आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा पहुंचे। आईजी के कोतवाली में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आईजी ने कुछ पुलिस कर्मियों से पूछताछ करने के बाद सीधे कोतवाल के चेंबर में पहुंचकर कुर्सी पर बैठ गए और थाने के रजिस्टर को मंगा कर जांच करने लगे। कोतवाल मुन्ना राम धुंसिया से क्षेत्र के गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया और चुनाव में हो रहे पाबंदियों के विषय में भी पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में जो भी प्रविष्ठिया पूरी नहीं थी उसको एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया। आईजी विजय सिंह मीणा ने कहा कि जौनपुर संवेदनशील के रूप में है जिसके लिए हम प्रत्येक थाने में थाने के प्रत्येक गांव का रजिस्टर तैयार करवा रहे हैं।जिसमें लाइसेंस धारी अथवा आपराधिक प्रवृत्ति एवं विवाद की स्थिति की जानकारी लिखी जाएगी। जिसके बाद गांवो को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बताकर बीफ्रिंग करवाई जाएगी। चुनाव में रेडकार्ड पाने वाले केवल वोट दे सकेगे। एजेंट भी अपराधी टाईप का व्यक्ति नहीं बन सकेगा। चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!