जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया था। दो बजे संपूर्ण समाधान दिवस खत्म होने के बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिवक्ताओं की पहल पर तहसील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में आने वाले मुख्य गेट काफी दिनों से गिरा पड़ा है, जिसको बनाया नहीं जा रहा है। जिसके कारण अराजक तत्व तहसील में पहुंचकर गंदगी फैलाते रहते हैं। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम मंगलेश दुबे को निर्देश दिया कि शीघ्र गेट को नगर पंचायत द्वारा अथवा किसी अन्य मद से बनवाने का काम करें। उसके बाद अधिवक्ताओं ने पूरब तरफ स्थित कानूनगो हाल अधिवक्ताओं को देने की मांग किया तो जिलाधिकारी ने एसडीएम से कहा कि देख ले संभव हो तो अधिवक्ताओं को उपरोक्त जगह देकर अधिवक्ता हाल बनवा दिया जाए। उसके बाद तहसील प्रांगण में फैले साइकिल स्टैंड को देखा तो एसडीएम आवास के सामने बगीचे में काफी जगह होने के कारण एसडीएम को निर्देश दिया कि साइकिल स्टैंड वादकारियों के हित को देखते हुए बगीचे में बनवा दिया जाए। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र साइकिल स्टैंड बगीचे में कर दिया जाएगा। इसके बाद निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भोड़ा गांव स्थित चौपाल के लिए प्रस्थान किए। अधिवक्ताओं का सम्मान करने के लिए अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया है।