जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मई गांव में साधन सहकारी समिति स्थित है। इसके बावजूद किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों की माना जाए तो बीते 15 वर्षों से साधन सहकारी समिति बंद है। जबकि इस पर कर्मचारी भी तैनात है। फिर भी समिति को सचिव नहीं खोलता है। अन्य अधिकारी कर्मचारी भी यहाँ नहीं आते हैं। जिसके कारण यहां पर खाद बीज नहीं मिल पाता है।
गांव में साधन सहकारी समिति होने के बावजूद किसानों को खाद बीज के लिए भटकना पड़ता है। गांव के समाजसेवी पंडित राजकुमार शर्मा ने तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शिकायत कर साधन सहकारी समिति को खुलवाने की मांग किया है। जिलाधिकारी ने जांच का आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिया है।