Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मामूली विवाद में मारपीट होने पर दोनों पक्षों से 8 लोग घायल नेवढ़िया थाना क्षेत्र का मामला

जौनपुर। मामूली विवाद में मारपीट होने पर दोनों पक्षों से 8 लोग घायल नेवढ़िया थाना क्षेत्र का मामला

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर गाँव मे विवादित जमीन पर निर्माण करने के चक्कर मे शनिवार दोपहर दो पक्ष मारपीट कर लिए जिससे दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुचाया। जहाँ से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए एक पक्ष से गंभीर रूप से चार घायलों को जिलाअस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामनगर गाँव निवासी एक पक्ष के कमलेश गौतम व दूसरे पक्ष के धनंजय पुत्र छोटेलाल गौतम के बीच वर्षो से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।वही शनिवार दोपहर को दूसरे पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था,जिसे देख पहले पक्ष के कमलेश विवादित जमीन को न्यायालय में विचाराधीन बताकर निर्माण कार्य को रोकने को कहने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां, रॉड चलने लगा। मारपीट के दौरान पहले पक्ष से कमलेश गौतम 32वर्ष, संदीप 22 वर्ष, दिव्या 18 वर्ष, नगीना 55वर्ष, माताप्रसाद 60वर्ष, अनिता 25 वर्ष व दूसरे पक्ष से अनारकली 65 वर्ष, धनंजय 34 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया। जहाँ डॉक्टरों ने पहले पक्ष से गंभीर रूप से घायल, कमलेश, संदीप,दिव्या, नगीना को बेहतर उपचार के लिए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया, जबकि संदीप की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।अभीतक एक पक्ष द्वारा तहरीर मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!