जौनपुर। खुटहन क्षेत्र मे फसलों को पशुओं से बचाने के लिए भिवरहां कला गांव निवासी आईटीआई के छात्र सौरभ मिश्रा ने मात्र 500 रुपये में देशी गन बनाई है। जो जंगली जानवरों व छुट्टा पशुओं को भगाने में कारगर साबित हो है।
भिवरहां कला गांव निवासीअरविन्द मिश्रा का पुत्र सौरभ मिश्रा आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र है। इसने देशी गन बनाने के लिए लोहे की तीन फीट की पाइप खरीदी, जिसे तीन इंच मोड़कर एल पाइप बना दिया। इसके बाद पीछे से पाइप के भीतर जोर से झटका मारने के लिए पांच सुता की तीन फीट की सरिया की पिन बनाई। जिसे स्प्रिंग के माध्यम से ट्रेगर तक जोड़ दिया। पाइप के सामने से कार्बाइड व लाइटर रख ट्रेगर दबाने पर तेज आवाज निकलती हैं।
आईटीआई का छात्र होने के नाते आया विचार
सौरभ मिश्रा ने बताया कि आईटीआई का छात्र होने के नाते उसके मन मे विचार आया कि कुछ नया किया जाए । जिससे फसलों को बचाया जा सके । इसके बाद देशी गन बनाने में जुट गया।
आवाज सुनकर भाग जाते है जानवर
देशी गन से जैसे ही तेज आवाज निकलती है, बेसहारा पशु भागने लगते है।इतना ही नही भय से दोबारा फिर खेत मे नही आते जिससे फसलें सुरक्षित बच जाती है।
बोले किसान
गांव निवासी इशनारायण मिश्रा व राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि देशी गन पशुओं को भगाने में कारगर हैं। इससे फसलें सुरक्षित रहेगी।