जौनपुर। सुरेरी थाना के करौंदी कला गांव में पट्टीदार द्वारा शराब पीकर महिलाओं को मारने पीटने पर पीड़ित महिलाओं ने बुधवार को मड़ियाहूं तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ से मिलकर शिकायत किया। सीओ ने महिलाओं की पीड़ा सुनने के बाद थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बुधवार को करौदी कला गांव निवासी सुनीता तिवारी एवं प्रिया तिवारी क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे पट्टीदार अवधेश, रामाश्रय, विपिन, दीपक, बिना विवाद के एक राय होकर घर में घुसकर लोगों को मारते पीटते हैं और हमारी गले से मंगलसूत्र छीन लिए है। वही सुनीता ने कहा कि हमारे पति जोगिंदर को काफी चोटें आई है। 112 पुलिस को सूचित किया। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तभी दबंग भाग गए और हम लोग जब थाने पर गए तो उल्टे डांट कर भगा दिया गया। पीड़ित महिलाओं ने यह भी बताया कि उसमें से कई लोग शराब के नशे में भी रहते हैं। किसी दिन हम लोगों के साथ गंभीर वारदातें हो सकती है। राजेंद्र प्रसाद ने उनकी बातें सुनने के बाद थानाध्यक्ष सुरेरी को निर्देशित किया कि दबंगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाए।