जौनपुर। नेवढ़िया गांव में नाद हटाने के विवाद में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में बीते शुक्रवार को दो सगे भाइयों के बीच नाद हटाने को लेकर हुई मारपीट में मृत युवक की हत्या के आरोपित चाचा को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई जबकि तीन आरोपित मृतक के चचेरे भाई अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे है। उक्त गांव के रामबली गौतम व रामधनी गौतम दोनों भाइयों के बीच नाद हटाने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए थे गम्भीर रूप से घायल रोहित गौतम पुत्र रामबली की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, मृतक के पिता की तहरीर पर रामधनी व उनके तीन पुत्रो पंकज,अमित,व विशाल गौतम के विरुद्ध धारा 323, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना ध्यक्ष अश्वनी दूबे आरोपियो की तलाश में दबिश डाल रहै थे। मंगलवार की सुबह नौ बजे भीलमपुर चौकी प्रभारी विनोद यादव मुखबिर की सूचना पर बरईपार तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।
Home / Latest / जौनपुर। वांछित आरोपित चाचा चढ़ा पुलिस के हत्थे, सिकरारा थाना पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल