मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंगरा में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर प्रवीण कुमार तिवारी के द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला, दीक्षा एप, रीड लॉन्ग एप, दूरदर्शन, रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा सूची तथा तीनों माड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह के बारे में भी चर्चा की गई। उनके द्वारा विद्यालय की रंगाई, पुताई, साफ सफाई एवं कायाकल्प के बारे में भी सभी शिक्षक, संकुल एवं प्रधानाध्यापकों को बताया गया। मध्यान भोजन योजना के तहत कोविड-19 का पालन करते हुए समय सारणी के अनुसार बच्चों को बुलाकर खाना खिलाने एवं पढ़ाने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जवाहर लाल यादव ,अजीत प्रताप सिंह, अनुज कुमार सिंह, हंसराज सिंह, राजीव रत्नम तिवारी, संजय कुमार मिश्र, अरुण बाला सिंह,सूर्य प्रकाश उपाध्याय ए आर पी मनोज कुमार, उपेंद्र सिंह, गोरखनाथ मौर्य एवं सभी शिक्षक, संकुल सहित ग्राम सभा के ग्राम प्रधान उग्रसेन यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।