जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के राघवरामपट्टी खास गांव में एक बंद पड़े शिक्षिका के घर में हुई चोरी का वीडियो सोमवार को जैसे ही वायरल हुई क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी वीडियो में चोर का चेहरा साफ साफ दिखाई पड़ रहा है। गांव के कई लोगों ने चोर के चेहरे को पहचान भी लिया है लेकिन कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। हजारों रुपए की चोरी हो जाने से शिक्षिका हतप्रभ है।
राघव रामपट्टी खास गांव की राजलक्ष्मी पत्नी स्व. अवधेश पाठक कानपुर में प्राइवेट स्कूल में बतौर शिक्षिका पद पर तैनात है। कुछ दिन पूर्व अपने पड़ोसी को घर सुरक्षा करने की जिम्मेदारी देकर कानपुर चली गई। सीसीटीवी वीडियो को देखा जाए तो 29 जनवरी की रात में चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए और दरवाजे का ताला तोड़ते हुए गैस सिलेंडर, टूल्लू समेत करीब 70 हजार की चोरी कर फरार हो गए। 19 फरवरी को जब शिक्षिका घर लौटी तो चोरी का पता चला। शिक्षिका रामपुर थाना पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर वापस चली गई। इस दौरान शिक्षिका ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिसकर्मियों को दिखाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया। लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई पुलिस एवं गांववासियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Home / Latest / जौनपुर। बंद घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल, वीडियो हुआ वायरल, रामपुर थाना का मामला