मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में निवर्तमान ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।। पारदर्शी होगा पंचायत चुनाव – पीयूष सिंह।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मछली शहर विजय सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव में अराजकता फ़ैलाने वालों की सूची अपने स्तर से तैयार किया जा रहा है।
इस दौरान आप लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है कि गांव में अराजकता फ़ैलाने वाले संदिग्धों की सूचना अविलंब उपलब्ध कराएं । जिससे उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जा सके ।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव में पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है । उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष कराया जाएगा । उन्होंने लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी ।ऐसे में चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिव शंकर मिश्र ने किया ।इस मौके पर विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के गांवों के निवर्तमान ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।