जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूँ एवं बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूँ के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण दान में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला इस मौके पर जिला प्रचारक ओम प्रकाश पांडे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है मंदिर एवं तीर्थ स्थानों तथा अन्य समाज उपयोगी स्थानों का निर्माण करने के लिए लोग आगे आते रहे हैं।
यह तो राम का कार्य है। इसी क्रम में मड़ियाहूँ क्षेत्र की विधायक डॉ लीना तिवारी ने कहा कि राम कार्य से बड़ा कोई कार्य नहीं है। अपने सामर्थ्य एवं श्रद्धा के अनुसार इस पुनीत कार्य में भागीदारी करें पीजी कॉलेज में इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर आंजनेय पांडे, शिव शंकर मोदनवाल, डॉक्टर सचिन कुमार ,डॉ अजय विक्रम, डॉक्टर दुर्गावती पांडे, डॉ सुषमा मिश्रा ,डॉ सुमन सिंह सहित अनेक लोग थे मड़ियाहूं क्षेत्र की विधायक डॉ लीना तिवारी ने अपने व्यक्तिगत फंड से ₹51000 का दान मंदिर निर्माण में करके शुभारंभ किया। इसी क्रम में पी.जी.कालेज मडियाहूँ के छात्र छात्राओं ने 61हजार का दान दिया और भी दान का धन सोमवार को पी.जी.कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा दिया जायेगा इस कड़ी में बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने ₹51हजार की धनराशि राम मंदिर निर्माण में दान किया ।इस मौके पर प्रबंधक सात्विक तिवारी ,प्रधानाचार्य हातिम यादव ,राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, संजय शुक्ला, उमेश दुबे, कृष्ण कुमार शुक्ला ,शिव शंकर मिश्र ,उपेंद्र दुबे सहित अनेक लोग थे।