जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के बाकराबाद ग्राम में प्रधान राजेश कुमार यादव के खिलाफ भारत सरकार के पीजी पोर्टल पर अमरेन्द्र कुमार कश्यप व श्री मुकेश मौर्य के द्वारा शिकायत के बाद जांच किया गया।
त्रिस्तरीय जाँच समिति के द्वारा ग्राम पंचायत बाकरबाद में नामित अधिकारी के द्वारा जाँच की गई जिसमें सूर्यदेव राम जेई, आर आई उदय नारायण स0वि0अ0(कृषि) और संजीव रत्न सेविअ के द्वारा किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखो रुपये का हैंडपम्प रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये, चकरोड पर केवल घास की सफाई करके लाखो रुपये ,स्वच्छता मिशन के तहत मौके पर बहुत से शौचालय आधे अधूरे निर्माण में मिले, प्राथमिक विद्यालय बाकरबाद व जूनियर हाईस्कूल बाकरबाद में मिट्टी और खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये का घोटाले का प्रमाण शिकायत कर्ता अमरेन्द्र कुमार कश्यप व मुकेश मौर्य के द्वारा जाँच अधिकारी को मौके पर उपलब्ध कराया। मुख्य रूप से ध्यान देने वाली यह है कि पंचायत भवन बाकरबाद पर दो सीटर सामुदायिक शौचालय केंद्र का निर्माण किया गया है। जिसमे लगभग 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। जिसका प्रमाण शिकायतकर्ता के द्वारा मनरेगा पोर्टल और आन लाइन डाटा पर उपलब्ध सभी प्रमाण जाँच अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया है। जाँच अधिकारी के द्वारा जाँच रिपोर्ट और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किये गए। सभी प्रमाणों की जाँच करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। त्रिस्तरीय जांच समिति ने बकराबाद ग्राम पंचायत में किया जांच, पायी भारी अनियमितता