Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भारतीय किसान युनियन के जिला अध्यक्ष ने रेल रोको आंदोलन करते हुए एसडीएम को सौंंपा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय किसान युनियन के जिला अध्यक्ष ने रेल रोको आंदोलन करते हुए एसडीएम को सौंंपा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय किसान युनियन के जिलाध्यक्ष ने जंघई स्टेशन पर किसानों को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए जाने लगे तो स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस ने 100 मीटर पहले ही सभी को रोक दिया। किसान लगभग एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन कर अन्त में सात सुत्रीय मांग पत्र एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह व सीओ मछलीशहर विजय सिंह को सौंपी कर धरना समाप्त किया। भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के जिला अध्यक्ष राजनाथ यादव द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देशानुसार रेल रोको आंदोलन का समर्थन करते हुए जंघई स्टेशन पर सात सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी मछलीशहर जौनपुर को दिया। उन्होंने धरना प्रदर्शन करके किसानो के बीच सात सुत्रीय मांग पत्र रक्खा जिसमे न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में लाया जाए। तीनों लागू किए गए इस कानून को शीघ्र वापस किया जाए। किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त करते हुए सभी पिछला बकाया बिजली बिल किसानों का माफ किया जाए । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा जंघई जौनपुर के बैंक मैनेजर द्वारा ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने तथा कमीशन लेकर मनमाने ढंग से किसानों को 2020 में दिए गए बैंक के संबंध में जांच कराई जाए। रेलवे स्टेशन पर आए रेलवे जंघई फाटक से स्टेशन तक पीडब्ल्यूडी की जर्जर गड्ढा युक्त सड़क को शीघ्र मरम्मत कराया जाए। ब्लॉक मुंगरा बादशाहपुर के अंतर्गत ग्राम सेमरी में आराजी नंबर 1394 ग्राम सभा की भूमि पर अवैध ढंग से भूमाफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए । पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी लागू करते हुए तत्काल बढा हुआ पेट्रोल डीजल का मूल्य वापस किया जाए। किसानों के धरने में अमरनाथ, बाबु राम, खलील, धर्मराज, अजीत प्रताप, गंगा प्रसाद मेवालाल, वसीम शैलेश वर्मा, जगदंबा प्रसाद, संजय, रामसुख, कमला देवी, शिव देवी, फुल कुमारी सरोज, जिला धारा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!