मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोलप्लाजा पर शुक्रवार की शाम 7.45 बजे प्रतापगढ़ की ओर से बोलेरो पिकअप गाड़ी (यू.पी.62 ए.टी.9511) में सवार दस-पन्द्रह लोग आये। टोल कर्मचारियों द्वारा उनको फास्ट टैग के संबंध में जानकारी दी गयी कि भारत सरकार के आदेशानुसार फास्टटैग सुविधा अपनाइये लेकिन उन लोगों ने लगवाने से मना कर दिया और टोल कर्मचारियों से बहशबाजी व गाली-गलौज करने लगे । थोड़ी देर बाद कर्मचारियों से मारपीट व टोलप्लाजा लूट लेने की धमकी दिया जाने लगा। थोड़ी देर बाद अन्दर एक्स यूवी कार से सात से आठ लोग आये और गाली-गलौज करते हुए टोलप्लाजा को फूंक देने की धमकी देते हुए ईंट-पत्थर चलाते हुए टोल बिल्डिंग में घुस गये और टोलप्लाजा के एकाउन्टैन्ट के साथ मारपीट किया। जिससे मौके पर चार लाख रुपये की क्षति हो गई। अज्ञात लोगों ने कर्मचारी विनीत सिंह पुत्र महातम सिंह, शिवम शुक्ला पुत्र गिरीशचन्द्र शुक्ला, नीतिश यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव को ईंट- पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिये। कर्मचारी विनीत सिंह पुत्र महातम सिंह को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये । पीएनसी की एम्बुलेन्स द्वारा घायल विनीत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेजवाया गया ,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बाकी घायलों को टोल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया । इस संबंध में पता चला कि अज्ञात दूसरे पक्ष को भी चोटें आयी हैं। पुलिस ने टोल मैनेजर घनश्याम मिश्रा पुत्र कृष्णमोहन मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323 , 336, 427, 452, 504, 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।